Spread the love

भवाली में पारंपरिक ऐपन बोर्ड बने आकर्षण का केंद्र, विभिन्न संगठनों ने जताया आभार –

नैनीताल। भवाली क्षेत्र में विकास कार्यो को गति देने और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए जिलाधिकारी वंदना से सोमवार को स्थानीय संगठनों ने मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया इस अवसर पर होटल एसोसिएशन व्यापार मंडल पदाधिकारियो सहित भाजपा पदाधिकारियोंं ने जिलाधिकारी के योगदान की सराहना करते हुवे उनका आभार प्रकट किया जिलाधिकारी वंदना ने अपने नवंबर माह के दौरे में भवाली के सौंदर्यीकरण एवं बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी थी जिसमे विशेष रूप से नगर क्षेत्र की दुकानों में पारंपरिक कुमाऊंनी कला ‘ऐपन’ से सुसज्जित बोर्ड लगाए गए है जो स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही संस्कृति को नया जीवन दे रहे है ये बोर्ड पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगो के बीच भी आकर्षण का केंद्र बन रहे है इसके साथ ही हरसौली मार्ग पर क्षतिग्रस्त दीवार की त्वरित मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति तथा कैंची बायपास निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) प्राप्त कराने जैसे कार्यों में भी जिलाधिकारी की सक्रिय भागीदारी की सराहना की होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने जिलाधिकारी की कार्यशैली को “बेहद नवोन्मेषी दूरदर्शी” व इनोवेटिव अप्रोच लेकर विकास को गति देने वाला बताया इस मौके पर होटल एसोसिएशन महासचिव कैलाश सुयाल प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कंचन साह, भाजपा जिला मंत्री प्रकाश चंद्र आर्या अधिवक्ता शिवांशु जोशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page