गदरपुर । नगर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर (मिंटू) एवं सभासद रमन छाबडा व मुकेश चावला द्वारा विद्युत विभाग के सहयोग से शहर मे क्षतिग्रस्त खंभों को बदलकर नये खंभे लगवाये गये मनोज गुंबर ने बताया कि काफी समय से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही थी जिस पर उनके द्वारा सभासदों के सहयोग से विद्युत विभाग से निवेदन करते हुए पुराने विद्युत पोलों को बदलवा कर नये विद्युत पोल लगवाए गए। वार्ड वासियों ने पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर, सभासद रमन छाबड़ा और मुकेश चावला का धन्यवाद किया।







