Spread the love

गुरूजनों का आशीर्वाद करेगा जीत की राह आसानः विकास

रूद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय आरएएन स्कूल एवं होली चाइल्ड स्कूल के शिक्षकों ने एक कार्यक्रम में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को निकाय चुनाव में अपना समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान विकास शर्मा ने शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर शिक्षको के साथ चर्चा भी की और उनके सुझाव भी लिये।

आर्क होटल में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में आरएएन पब्लिक स्कूल ओर होली चाईल्ड स्कूल के शिक्षकों ने विकास शर्मा को समर्थन देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षित कर्मठ एवं संघर्षशील युवा को मेयर का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विकास शर्मा शहर वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने सभी गुरूजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद उनकी जीत का मार्ग तो प्रशस्त करेगा ही साथ ही उन्हें शहर के हित में बेहतर काम करने की प्रेरणा भी देगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मार्ग दर्शन उन्हें हमेशा प्राप्त होता रहा हैं। कालेज टाईम से ही वह शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहे हैं, उसी की बदौलत आज यहां तक पहुंचे हैं। गुरूजनों के आशीर्वाद और उनके मार्गदर्शन के बिना यहां तक पहुंचना मुमकिन नहीं था। उन्होंने कहा कि सेवा का संकल्प लेकर वह राजनीति में आये हैं, जिस तरह से सीएम पुष्कर सिंह धामी संकल्प से सिद्धि की बात करते हैं, उन्ही के मार्गदर्शन में शहर के विकास के लिए काम किया जायेगा और शहर में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा।

मेयर प्रत्याशी ने कहा कि हमारी पार्टी ने महानगर के विकास के लिए 15 संकल्प लिये हैं। ये संकल्प भाजपा की गारंटी है और भाजपा जो गारंटी देती है उसी पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए समय समय पर बुद्धिजीवी वर्ग के सुझाव और मार्ग दर्शन भी लिया जायेगा। सभी के साथ मिल जुलकर रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

इस अवसर पर होली चाइल्ड स्कूल के चेयरमैन रोहताश बत्रा, विकास बत्रा, विनय बत्रा, आरएएन स्कूल के एच के राय, मोहित राय, घनश्याम जी, राजन राठौर, मेघना गुप्ता, रजनी रावत, कंचन भट्ट, रेखा कर्नाटक, सुमन, नवीन जोशी, सीमा परूथी, हेमा जोशी, राखी भसीन, विमला उपाध्याय, पूजा जोशी आदि समेत कई शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद थे।

You cannot copy content of this page