
गदरपुर । रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वतंत्रता का मंत्र : वन्दे मातरम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें देश के लगभग 10000 युवाओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गदरपुर की बेटी तनीशा चावला ने अपने देशप्रेम,ज्ञान और अद्भुत लेखन कला का परिचय देते हुए उत्तराखंड राज्य में दूसरा और देश में 13वां स्थान हासिल किया और पूरे देश में टॉप 27 विजेता सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुई साथ ही तनिशा चावला को गणतंत्र दिवस परेड,कर्तव्यपथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की साक्षी बनने के लिए आमंत्रण मिला है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। वर्तमान में तनिशा चावला सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं । तनीशा चावला ‘माय भारत’, उधम सिंह नगर विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के पद पर कार्यरत हैं । साथ ही अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड की जिला युवा प्रकोष्ठ प्रमुख के पद पर भी कार्यरत हैं ।










