Spread the love

गदरपुर । अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा सर्वसम्मति से गदरपुर की बेटी तनीशा चावला को अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड की जिला युवा प्रकोष्ठ प्रमुख जनपद ऊधम सिंह नगर का पदभार सौंपा गया है । अखिल भारतीय साहित्य परिषद् भारतीय भाषाओं का देशव्यापी संगठन है व राष्ट्रवादी और भारतीय साहित्यिक संगठन है जो साहित्य को बढ़ावा देने, भारतीय संस्कृति का संरक्षण करने और देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करता है। तनीषा चावला नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हैं । तनीशा चावला ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (उत्तराखंड बोर्ड ) की हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 461 अंक लाकर और इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 467 अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया । तनीशा ने समग्र शिक्षा के तहत सामुदायिक जागरूकता हेतु कैंप आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाया। तनीशा ने हर कदम बेटी के संग राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून में उधम सिंह नगर का प्रतिनिधित्व करते हुए संवाद किया। तनीशा ने G20 प्रेजिडेंसी ऑफ इंडिया के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश में हुए Y20 कंसल्टेशन में जिले का प्रतिनिधित्व किया ।तनीशा ने नासिक,महाराष्ट्र में आयोजित हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया । संसदीय कार्यक्रम मंत्रालय उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में तनीशा चावला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्तराखंड उच्च शिक्षा के उप निदेशक द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त विजयी प्रमाण पत्र एवं योग्यता पुरस्कार भेंटकर पुरस्कृत किया । तनीशा चावला द्वारा विधानसभा उत्तराखंड में आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में भारत के संविधान के 75 वर्ष विषय पर भाषण देने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूरी ने तनीशा चावला को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया । वर्तमान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के पद पर कार्यरत तनीशा चावला ने गदरपुर में अनेकों शैक्षिक,सामाजिक,महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,स्वच्छता जागरूकता के अलावा खेल एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया । तनीशा चावला को एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने और सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका हैं । अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील पाठक ने तनीशा चावला को बधाई देते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि आपके मनोनयन से संगठन में नवीन ऊर्जा और नवीन गति आएगी।

You cannot copy content of this page