
चौकी मनिहारगोठ थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टों(NBW) का शत प्रतिशत निस्तारण अनुपालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में माननीय न्यायालय से जारी एन0बी0डब्लू0 वारण्टों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियान चलाकर आज दिनांक 19.11.2025 को चौकी मनिहारगोठ थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते वारण्टी अभियुक्तों 1. अमित मण्डल पुत्र गौरव मण्डल निवासी बंगाली कॉलोनी सुभाष नगर वार्ड नंबर 3 टनकपुर जिला चंपावत 2.वारण्टी अभियुक्त-गोविंद शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी- बंगाली कॉलोनी, सुभाष नगर वार्ड नं0- 3 टनकपुर जिला चंपावत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियान निरन्तर जारी है।पुलिस टीम –.में
उप निरीक्षक तेज कुमार, चौकी प्रभारी मनिहारगोठ, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह,कांस्टेबल दीपक सिंहआदि मौजूद रहे।










