Spread the love


गदरपुर । सनातन धर्म मंदिर गदरपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने गदरपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रकृति के संरक्षण के प्रतीक एवं उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता भी की इसके पश्चात जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि जिस पर्यावरण में हम रहते हैं उसे पर्यावरण की संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी ही है और भारतीय जनता पार्टी लगातार पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम चलती आई है ,इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान भी है और उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला जो कि पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है उसकी भी मैं सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देता हूं।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,सुभाष गुम्बर,मिंटू गुंबर,अनिल जेटली, राजकुमार भुड्डी,नरेश हुड़िआ,परमजीत सिंह,राजू शर्मा,जसवीर चीमा,त्रिलोक कंबोज,सूर्यभान गुप्ता,संदीप कंबोज,मनोज शर्मा, मनोज पांडे, हरीश रलहन,ज्योति अरोड़ा,पूनम ग्रोवर,कुलबीरी चौधरी, निर्मल नारगं,रविंद्र सिंह,कुनाल रस्तोगी,मुस्कान चावला ,मनोज काण्डपाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page