Spread the love


गदरपुर । वार्ड नंबर तीन निवासी गीता पपोला पुत्री स्वर्गीय नरसिंह पपोला द्वारा थाने में तहरीर देकर उसके भाइयों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है तहरीर में बताया गया कि विगत निकाय चुनाव में प्रार्थिनी का भाई गोपाल सिंह पपोला का राजेश गुम्बर पुत्र श्री कश्मीर लाल गुम्बर नि०- वार्ड नं-05 आवात्त विकास गदरपुर के साथ झगड़ा हो गया था,जिसमें राजेश गुम्बर और उसके साथियों ने प्रार्थी के भाई गोपाल सिंह पपोला के साथ मारपीट की थी,जिसकी रिपोर्ट गोपाल सिंह पपोला द्वारा थाना गदरपुर में दी गई थी किन्तु राजनीतिक दबाव के चलते मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. तब से राजेश गुम्बर उसका बेटा कार्तिक गुम्बर और भाई अजय गुम्बर प्रार्थिनी के भाई को बार-बार धमकी दे रहे थे कि तुमने हमारे खिलाफ तहरीर दी है.जब भी मौका मिलेगा तुम दोनो भाईयो को जान से खत्म कर देंगे। कल दिनांक 26/07/2025 की सायं प्रार्थी वेयर हाउस के निकट मन्दिर पर पूजा करने गया था वहीं वेयर हाउस के निकट एक ढ़ाबे के बाहर कार्तिक गुम्बर अपने साथी वंश गुम्बर व सत्यम गुम्बर के साथ सड़क के किनारे शराब पी रहा था,प्रार्थिनी के भाई को देखते ही गाली गलौज करते हुए‌ निपट लेने की धमकी देने लगे तथा गोपाल सिह पपोला के साथ उक्त तीनो लोगो ने मारपीट की, प्रार्थिनी का भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने चला गया तथा इस बात की सूचना गोपाल सिंह पपोला ने प्रार्थिनी को दी जिस पर मैंने अपने भांजे आर्यन राणा व अपने भाई राजू पपोला को सूचना दी जब आर्यन राणा थाने जा रहे थे तो गूलरभोज तिराहे पर कार्तिक गुम्बर वंश गुम्बर,सत्यम गुम्बर कार्तिक के पिता राजेश गुम्बर उसका भाई अजय गुम्बर, निखिल मनचन्दा व अर्जुन मुंजाल अपने हाथो में लाठी डन्डे लेकर सामने से आ गये,उक्त सभी लोगो ने आर्यन राणा को घेर लिया तथा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से आर्यन राणा को मारने पीटने – लगे,तभी वहां पर प्रार्थिनी का भाई राजू पपोला भी पहुंच गया उक्त लोग राजू पपोला के साथ भी मारपीट करने लगे इस सूचना पर प्रार्थिनी अपने भाजे हेमन्त पपोला के साथ मौके पर पहुंची, प्रार्थिनी ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उक्त सभी लोगों द्वारा प्रार्थिनी दो साथ भी मारपीट पर उतारू हो गए तभी उन लोगो ने अपने 10-15 साथियो को बुला लिया तथा भीड़ इकट्‌ठा करके गोपाल सिंह,आर्यन राणा व प्रार्थिनी के दूसरे भाई राजेन्द्र सिंह पपोला के खिलाफ झूठे तथ्यों के आधार पर एफआईआर लिखा दी। उक्त राजेश गुम्बर सत्ता का संरक्षण प्राप्त राजनीतिक पहुंच रखता है तथा अन्य जानी माली नुक्सान भी पहुंचा सकता है।

You missed

You cannot copy content of this page