
गदरपुर । नगर के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित मोनाड पब्लिक स्कूल के चारों सदनों के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर तथा विद्यालय के चारों सदनों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी वी सिंह,श्री मनमोहन सिंह रावत एवं श्रीमती सीमा सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में नक्षत्र संस्था अल्मोड़ा द्वारा बच्चों एवं अभिवावकों को सूर्य से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। छात्र एवं छात्राओं ने टेलिस्कोप के माध्यम से सन स्पाँट एवं फ्लेयर्स को देखा। देर सायं काल नक्षत्र अवलोकन के साथ सौर मंडल के ग्रह शुक्र / बृहस्पति ग्रह के मूल को भी टेलीस्कोप के माध्यम से देखा। इसको देखने के बाद बच्चे एवं अभिवावक बहुत रोमांचित हुए। कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक टीम के आमंत्रित कलाकारों एवं बच्चों का परिचय करवाया गया। जिस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। स्कूल की प्रधानाचार्य नेहा भारद्वाज द्वारा सभी अतिथियों,
अभिभावकों,पत्रकार बंधुओ एवं बच्चों का धन्यवाद किया गया ।
इस दौरान विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य अजीत सिंह,राजेश डाबर.वंश डाबर सजल डाबर,श्रीमती प्रेरणा डाबर, मीनाक्षी रावत एवं स्कूल की सभी शिक्षिकाए तथा शिक्षकगण व अभिभावक गण मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी प्रबंध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।












