Spread the love


गदरपुर । नगर पालिका के आवास विकास क्षेत्र की प्रमुख समस्या गदरपुर की मिनी बायपास की सड़क का टेंडर होने की खुशी में आज वार्ड नंबर 6 में वार्ड वासियों द्वारा उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी,नैनीताल उधम सिंह नगर क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट जी और काशीपुर जिले के तेज तर्रार जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा जी का आभार प्रकट कर मिष्ठान वितरण किया गया । वार्ड वासियों का कहना था कि कई वर्ष से गूलरभोज रोड से लेकर आवास विकास होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 74 राजकीय इंटर कॉलेज के सामने तक पहुंचने वाली मिनी बायपास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी , जिसकी मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए आवास विकास क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कई बार मांग की जा चुकी थी । वर्तमान में यह मांग पूरी होने पर हर्ष की लहर दौड़ गई है वार्ड वासियों ने नवीनीकरण की जाने वाली सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाने और वृक्षारोपण किये जाने की मांग की है वही उनका कहना है कि जो पौधे एवं वृक्ष पूर्व में लगे हैं उनकी समुचित देखभाल न होने से वह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इसके संबंध में वार्ड वासियों को ही प्रयास करना होगा । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना तथा सभासद मिंटू गुंबर ,परमजीत पम्मा का माल्यार्पण स्वागत कर धन्यवाद प्रेषित किया गया ।

You cannot copy content of this page