Spread the love

ऊधम सिंह नगर जनपद के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के घर कार सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति के घुसने का मामला सामने आया है। जिसके बाद निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार के द्वारा एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके घर देर रात एक कार में सवार तीन व्यक्ति घुस आए उन्हें आशंका है कि चुनावी रंजिश के चलते कोई उनकी हत्या कराना चाहता है। जिसमें से एक व्यक्ति को उन्होंने पकड़ लिया और कार भी मौके पर ही पकड़ ली गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सुरेश गंगवार को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

You cannot copy content of this page