Spread the love

होटल ढाबे एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों के प्रयोग पर नाराजगी जताते हुए छापामारी के दिए निर्देश
गदरपुर । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा गदरपुर के वार्ड नंबर 1 में स्थित इंडेन गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौदाम में रखरखाव खाली एवं भरे सिलेंडरों के स्टॉक के अलावा दस्तावेजों की जांच की । खाद्य अधिकारी मलकीत सिंह की टीम द्वारा पूर्ति निरीक्षक और खाद्य विभाग की टीम के सहयोग से गैस एजेंसी पर औचक निरीक्षण किया, टीम ने दस्तावेजों की जांच करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त पाया । टीम द्वारा अग्निशमन यंत्रों का भी निरीक्षण करते हुए 2026 तक उन्हें दुरुस्त पाया । मलकीत सिंह ने बताया कि जांच में 724 सिलेंडर पाए गए जो कि रिकॉर्ड के अनुसार सही थे । उन्होंने 19 किलो और 5 किलो सिलेंडरों की बिक्री न होने पर प्रबंधक गणेश आर्य से जवाब तलब किया उन्होंने प्रबंधक से कहा कि 19 किलो और 5 किलो सिलेंडरों की बिक्री के लिए व्यापार मंडल से समन्वय बनाकर प्रतिष्ठान स्वामियों को कामर्शियल सिलेंडरों का प्रयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा, यदि प्रतिष्ठान स्वामी घरेलू गैस सिलेंडरों की मांग करता है तो उनके विरुद्ध छापामारी एवं जुर्माने के साथ सिलेंडर जब्ती की कार्रवाई की जाए जिसकी जिम्मेदारी प्रतिष्ठान स्वामी की ही होगी । इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक चंद्रशेखर कांडपाल, प्रबंधक गणेश चंद्र आर्य एवं वसंत वल्लभ कर्नाटक मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page