Spread the love


गदरपुर। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष करवाने एवं अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने आदि बिन्दुओं को लेकर उपजिलाधिकारी गौरव पांडे द्वारा कार्यालय में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया से रु-बरु होते हुए आचार संहिता का पालन करने एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने को कहा। उपजिलाधिकारी श्री पांडे ने बताया 19 अप्रैल को इस क्षेत्र में मतदान होना है। 65 गदरपुर विधान सभा में कुल 164 बूथ बनाये गये है जिसमें एक बूथ 40 अ के नाम से जयनगर में बनाया गया है। इसमें दो सखी एवं दो माॅडल बूथ भी बनाये गये है। इस चुनाव में गदरपुर विधानसभा में 149064 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 76845 पुरुष व 72219 महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र को 3 जोन व 13 सेक्टरों में बांटा गया है। गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन भागों में जिसमें 104 बूथ गदरपुर क्षेत्र में,16 बूथ रुद्रपुर क्षेत्र के एवं 44 बूथ बाजपुर क्षेत्र के शामिल हैं। श्री पांडे ने बताया कि 3 फ्लांइंग स्क्वाड की टीमें गदरपुर क्षेत्र, दिनेशपुर व केलाखेड़ा में चैकिंग अभियान में रहेंगीं। इसके अतिरिक्त 3 स्टेटिक्स सर्विलांस टीमें बार्डर पर तैनात की गयी है जो कि रतनपुरा, सकैनिया (अब्दुल्ला नगर) व रम्पुरा काजी में तैनात रहेगी जो कि आने-आने वाले वाहनों की चैकिंग करेंगी। श्री पांडे ने बताया कि चैकिंग अभियान के तहत एसएसटी द्वारा अब तक 315000 रुपये बरामद किये गये है। उन्होंने बताया कि विभिन्न दलों द्वारा रैली निकाले जाने पर रैली की वीडियों बनाने के लिए भी टीम का गठन किया गया है। श्री पांडे ने बताया कि इस चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा नई सुविधा प्रदान की गयी है जिसमें 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करवाने की व्यवस्था की गयी है। जिसमें बीएलओ द्वारा 85 वर्ष से अधिक 45 मतदाता एवं 22 दिव्यांग मतदाता सहित 67 मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे। श्री पांडे ने पत्रकारों से कहा कि मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंनेे मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वह अपने माध्यम से लोगों अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे चुनाव आयोग के अनुसार अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत हो सके। इस मौके पर तहसीलदार लीना चन्द्रा मौजूद रहीं।
गदरपुर की 105 वर्ष की महिला भी करेगी मतदान का प्रयोग105 वर्ष की एक महिला मतदाता गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गदरपुर पंजाबी कालोनी वार्ड नंबर 07 निवासी 105 वर्षीय महिला द्वारा भी इस चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा ।

You cannot copy content of this page