Spread the love


गदरपुर । साइबर पुलिस द्वारा लगातार स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति सचेत किया गया आयोजित शिविर में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जागरूकता शिविर में साइबर अपराध प्रकोष्ठ से पहुंची एसआई रीता चौहान ने प्रोजेक्टर के माध्यम से साइबर अपराध और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में बताया।उन्होंने अनजान फोन व मैसेज पर कदापि भरोसा नहीं करने की सलाह दी। साथ ही साइबर अपराधियों के किसी भी प्रलोभन में नहीं आने के बावत भी सचेत किया। छात्रों को अपने परिजनों व परिचितों को भी कार्यशाला में मिली जानकारी को साझा कर जागरूक करने की अपील की।बताया कि बैंक कभी भी फोन पर केवाईसी अपडेट के लिए व्यक्तिगत जानकारी,ओटीपी, सीवीसी या पिन नंबर नहीं मांगता है। उन्होंने सलाह दी कि अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी सांझा करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जरूर जांचें।एसओ जसवीर सिंह चौहान ने स्कूली बच्चों से शिक्षा पर ध्यान देने के साथ-साथ अपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने नाबालिग बच्चों को दो पहिया और चौपहिया वाहन न चलाने की हिदायत दी। उन्होंने पकड़े जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।
शिविर में रेड रोज कान्वेन्ट स्कूल के एमडी नैबसिंह धालीवाल,संदीप धालीवाल, प्रधानाचार्या रूपसी वर्मा,गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोरा सहित स्कूल के शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद थी।

You cannot copy content of this page