Spread the love

गदरपुर। क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित मौर्य एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने देश सेवा का संकल्प लेकर सुरक्षा बलों में चयनित हुए क्षेत्र के सात होनहारों का बीते दिवस गूलरभोज रोड स्थित मौर्य एकेडमी में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। SSC (GD) परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर लौटे इन युवाओं के स्वागत में पूरा एकेडमी परिसर ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीमा सुरक्षा बल से रिटायर्ड अरविंद कुमार एवं डायरेक्टर आनंद कुमार,अमर उजाला के प्रभारी जसपाल डोगरा ,फास्ट न्यूज़ इंडिया के प्रभारी शाहनूर अली ने चयनित छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सफल होने वाले सितारों में काजल सागर पुत्री सुरेश कुमार निवासी कुलवंत नगर.गदरपुर उधम सिंह नगर (BSF),राजेश कुमार पुत्र प्रीतम सिंह,निवासी- खानपुर पश्चिम,ऊधम सिंह नगर ( CRPF),जितिन कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार,निवासी- मजरा बिधि,ऊधम सिंह नगर (BSF),मनीष सागर पुत्र सूरज सिंह,निवासी- मोहनपुर नंबर एक,ऊधम सिंह नगर,(ITBP),अभिषेक पुत्र लाल सिंह,निवासी-बेरिया दौलत,
ऊधम सिंह नगर (ITBP),
बिलाल सैफ़ी पुत्र नासिर अहमद निवासी – रामनगर केलाखेड़ा ऊधम सिंह नगर (ITBP) तथा रजत गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी सुखशांति नगर (चमनगंज)ऊधम सिंह नगर (CRPF) शामिल हैं ।
संघर्ष और सफलता की मिसाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार ने कहा कि एक तरफ जहाँ समाज विभिन्न संघर्षों से जूझ रहा है,वहीं इन युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता की नई इबारत लिखी है।उन्होंने कहा कि इन सात युवाओं का चयन गदरपुर के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगा।चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और एकेडमी के मार्गदर्शन को दिया।आयोजित इस समारोह में न केवल विद्यार्थियों के अभिभावक बल्कि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि गदरपुर का समाज अपने अधिकारों के प्रति जितना मुखर है,देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति उतना ही समर्पित है। छात्र-छात्राओं के इस सम्मान समारोह में एडवोकेट कामेश्वर नाथ,रिटायर्ड प्रवक्ता राजकुमारी वर्मा,छात्र-छात्राओं के माता-पिता और अकादमी स्टाफ में गुरमुख सर,संदीप कौर,नेहा,अंजलि,सरिता और एकेडमी के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे,समारोह के अंत में सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ मिष्ठान वितरण किया गया ।

You cannot copy content of this page