Spread the love

सितारगंज सिसोना के डिग्री कॉलेज में छात्रों ने अपनी मांग रखी छात्रों का कहना है कि काफी लंबे समय से कॉलेज की साफ सफाई नहीं की गई है बच्चों के खेलने के लिए फील्ड तो है लेकिन खेत जैसी हालत देखने को मिल रही है एक छात्रा ने बताया कि कॉलेज के अंदर नालियां एवं रास्ते भी टूटे पड़े हैं जिसकी वजह से पानी की निकासी को लेकर लगातार परेशानियां बनी रहती हैं कॉलेज में कभी भी साफ सफाई नहीं की जाती है स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के ऊपर छत नहीं है कुछ दिनों पूर्व में एक लड़की को सांप ने काट लिया था तब भी हमारी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई वहीं उपस्थित तुषार शर्मा ने बताया कि पहले जो सुभाष वर्मा प्राचार्य थे वह कभी भी किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं होने देते थे और अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती थी तो उसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जी को देकर तुरंत समस्या का समाधान करवाया करते थे लेकिन प्राचार्य रेनू बंसल जी के कार्यकाल में समस्या पर समस्या बनी है और किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है साथ ही तुषार शर्मा ने बताया कि अगर कोई भी छात्र किसी भी तरह का सवाल या समाधान करने के लिए कहता है तो उसको प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दी जाती है अभी तक छात्रों के चुनाव भी नहीं कराए गए हैं जबकि कोर्ट से कल तक की तारीख आई हुई थी तो वहीं उपस्थित प्राचार्य रेनू बंसल ने बताया कि अब तक तो दीपावली का अवकाश चल रहा था और अब चुनाव प्रकोष्ठ को सूचना दी जाएगी उसके बाद जैसा आदेश होता है उसी के अनुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page