
सितारगंज सिसोना के डिग्री कॉलेज में छात्रों ने अपनी मांग रखी छात्रों का कहना है कि काफी लंबे समय से कॉलेज की साफ सफाई नहीं की गई है बच्चों के खेलने के लिए फील्ड तो है लेकिन खेत जैसी हालत देखने को मिल रही है एक छात्रा ने बताया कि कॉलेज के अंदर नालियां एवं रास्ते भी टूटे पड़े हैं जिसकी वजह से पानी की निकासी को लेकर लगातार परेशानियां बनी रहती हैं कॉलेज में कभी भी साफ सफाई नहीं की जाती है स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के ऊपर छत नहीं है कुछ दिनों पूर्व में एक लड़की को सांप ने काट लिया था तब भी हमारी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई वहीं उपस्थित तुषार शर्मा ने बताया कि पहले जो सुभाष वर्मा प्राचार्य थे वह कभी भी किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं होने देते थे और अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती थी तो उसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जी को देकर तुरंत समस्या का समाधान करवाया करते थे लेकिन प्राचार्य रेनू बंसल जी के कार्यकाल में समस्या पर समस्या बनी है और किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है साथ ही तुषार शर्मा ने बताया कि अगर कोई भी छात्र किसी भी तरह का सवाल या समाधान करने के लिए कहता है तो उसको प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दी जाती है अभी तक छात्रों के चुनाव भी नहीं कराए गए हैं जबकि कोर्ट से कल तक की तारीख आई हुई थी तो वहीं उपस्थित प्राचार्य रेनू बंसल ने बताया कि अब तक तो दीपावली का अवकाश चल रहा था और अब चुनाव प्रकोष्ठ को सूचना दी जाएगी उसके बाद जैसा आदेश होता है उसी के अनुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।










