गदरपुर । क्षेत्र में सेना और पुलिससे रिटायर्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित मौर्य एकेडमी है जहां पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण जैसे फिजिकल ट्रेनिंग,कोचिंग क्लासेज, ऑनलाइन पेपर प्रैक्टिस,कंप्यूटर ट्रेनिंग,खेल,क्रिकेट आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और आर्मी,अर्धसैनिक बल,
पुलिस एवं सरकारी नौकरियों में सेवा के लिए कोचिंग दी जाती हैएकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मौर्य एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने BSF (सीमा सुरक्षा बल) की हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल की भर्ती का फिजिकल परीक्षा पास किया है जिसमें करण पुत्र श्री रामवृक्ष निवासी- रतनपुर,अमरजीत सिंह पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी – मजरा विधि,मनसा तनेजा पुत्री श्री अनिल कुमार तनेजा,
निवासी-भरतपुर,गुलरभोज, रश्मि पुत्री श्री देवकीनंदन, निवासी- मजरा विधि,कविता पुत्री श्री बहादुर सिंह, निवासी – मजरा विधि,पूजा रानी पुत्री श्री नंदलाल, निवासी -सुखशांति नगर,अंजलि पुत्री श्री सोहन सिंह,निवासी – गदरपुर,सुमन सैनी पुत्री श्री भूकनलाल, निवासी – गदरपुर,सिमरन कालरा पुत्री श्री संदीप कालरा निवासी -गदरपुर ,उधम सिंह नगर उत्तराखंड को बीएसएफ की हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल का फिजिकल परीक्षा पास करने पर मौर्य एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !







