गदरपुर । क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित मौर्य एकेडमी है जहां पर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सेना,पुलिस और सरकारी नौकरियों में करने के लिए तैयार किया जाता है मौर्य एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओ ने 2025 एसएससी जीडी भर्ती की लिखित परीक्षा में पास होने का रिकॉर्ड हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कायम रखा है प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं में नेहा पुत्री यशपाल सिंह,निवासी-भोला कॉलोनी,वार्ड 2 गदरपुर,मनसा तनेजा पुत्री श्री अनिल कुमार तनेजा,निवासी-भरतपुर , गुलरभोज,कविता पुत्री श्री बहादुर सिंह,निवासी- मजरा विधि,अंजलि पुत्री श्री सोहन सिंह,निवासी – नसरत नगर,रामपुर,उत्तर प्रदेश,सुमन सैनी पुत्री श्री भूकनलाल,निवासी -गदरपुर,रिया गंगवार पुत्री श्री नन्हे लाल गंगवार,निवासी – गदरपुर,सिमरन कालरा पुत्री श्री संदीप कुमार,निवासी-गदरपुर,
संगीता सैनी पुत्री श्री राम अवतार,निवासी संपतपुर,
रुद्रपुर, जसप्रीत कौर पुत्री श्री जसवंत सिंह,निवासी रतनपुर
,कीर्ति बाला पुत्री चंद्रपाल, निवासी-कुलवंत नगर,गदरपुर,
अमरजीत सिंह पुत्र ओम प्रकाश,निवासी -मजरा विधि ऊधम सिंह नगर,राजेश कुमार पुत्र प्रीतम सिंह,निवासी- खानपुर पश्चिम,करन पुत्र रामबृक्ष,
निवासी-रतनपुरा,ऊधम सिंह नगर,जितिन कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार,निवासी-मजरा बिधि ऊधम सिंह नगर,मनीष सागर पुत्र सूरज सिंह,निवासी- मोहनपुर नं.एक,ऊधम सिंह नगर,आसिफ़ फरीदी पुत्र महबूब फरीदी,निवासी-गदरपुर,राजीव कुमार पुत्र चंद्र पाल सिंह, निवासी- खानपुर पश्चिम,मोनिश पुत्र अब्दुल सलाम,निवासी -बाजपुर,अभिषेक पुत्र लाल सिंह,निवासी-बेरिया दौलत,
अजय पाल सिंह पुत्र सतीश कुमार,निवासी-महोली जंगल,बाजपुर,कबीरदास पुत्र लाल सिंह,निवासी-बेरिया दौलत,22-मोनिस कुमार पुत्र दिनेश कुमार,निवासी-महोली जंगल,बाजपुर,कमल पुत्र हरपाल सिंह,निवासी-बेरिया दौलत,
बाजपुर,उधम सिंह नगर उत्तराखंड ने एसएससी (जीडी) भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर मौर्य एकेडमी और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है
एसएससी (जीडी) की परीक्षा पास करने पर एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को आगे होने वाले फिजिकल और मेडिकल से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया । एकेडमी के समस्त स्टाफ ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।







