Spread the love

विरोध में निजी विद्यालयों ने किया विद्यायल बंद का आह्वान

उत्तराखण्ड के काशीपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जहाँ टीचर का इलाज किया जा रहा है पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।मौका पाकर उसने टीचर पर गोली चला दी गोली चलने से स्कूल में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। मध्यांतर के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उनपर फायर झोंक दिया। छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में पहुंचाया। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया है व अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वहीं पूरे मामले के बाद प्राइवेट विद्यालयों में इस घटना को लेकर गहरा रोज व्याप्त है उन्होंने आज पूरे मामले के बाद समस्त प्राइवेट विधाओं को बंद करने का आवाहन किया है जिसके चलते उधम सिंह नगर के प्राइवेट विद्यालय इस घटना के बाद एकता के चलते विरोध में साथ देते हुए अपने-अपने विद्यालयों को बंद किए हुए हैं।

You cannot copy content of this page