Spread the love


पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बच्चों को सुरक्षित,जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ल्वाली स्थित जनता इंटर कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बाल सुरक्षा,बाल अधिकार और डिजिटल सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला परिवीक्षा अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी अरविंद कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ,जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों,सुरक्षा तंत्र और आपात सहायता सेवाओं की जानकारी देकर सजग बनाना रहा। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की सदस्य सुनीता भट्ट ने विद्यार्थियों को पाॅक्सो अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों,शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया तथा पीड़ित बच्चों को मिलने वाले संरक्षण एवं सहयोग के बारे में सरल और सहज भाषा में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में डरने के बजाय भरोसेमंद माध्यमों से सहायता लेना ही सही कदम है। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन प्रज्ञा नैथानी द्वारा किया गया। उन्होंने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की 24-7 उपलब्धता,इसकी कार्यप्रणाली और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कैसे किया जाए, इस पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जागरूक किया। वहीं संरक्षण अधिकारी सागर लिंगवाल ने बच्चों को डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग,ऑनलाइन मित्रता में सावधानी,निजी जानकारी साझा न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत सूचना देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र प्रसाद जुगराण,शिक्षक-शिक्षिकाएं,सामाजिक कार्यकर्ता सूरज कुमार एवं केस वर्कर धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए वक्ताओं ने उन्हें निडर,सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया तथा किसी भी समस्या की स्थिति में सरकारी सहायता तंत्र का लाभ लेने का आह्वान किया।

You cannot copy content of this page