
रुद्रपुर – मोहल्ले में बिक रही अवैध शराब पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर तमाम लोगों ने आज रंपुरा चौकी में प्रदर्शन किया और चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी गई तहरीर में रंपुरा के लोगों ने बताया की काली मंदिर के समीप कुछ लोग खुलेआम अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहे हैं ।सुबह 3:00 बजे से लेकर देर रात तक वह खुलेआम शराब बेचते हैं ।जिस कारण मोहल्ले में लोगों का जीना मुहाल हो गया है और महिलाओं का निकलना भी दुभर हो चुका है। जब कभी कोई इसका विरोध करता है तो शराब माफिया उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। ऐसे में इन पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाए। कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही उन्होंने कहा कि यदि अब स्थानीय चौकी के पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई नहीं की तो वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विधायक और मेयर से भी मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंप अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। प्रदर्शन करने वालों में राकेश, मेवाराम, परशुराम, सतपाल, जीतपाल, अशोक, सुनील, राहुल ,पप्पू ,नीतू ,संजय, बृजलाल, जीवनलाल, अनीता, मनीषा ,मीना, संजय, अनिल गंगवार ,राजेश, श्रीनिवास ,मुकेश, तुषार ,अजय समेत तमाम लोग मौजूद थे।








