
सितारगंज : ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान को ज़मीन पर उतारते हुए कोतवाली सितारगंज पुलिस ने देर रात शक्तिफार्म क्षेत्र में जोरदार कार्रवाई कर अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों तथा पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं क्षेत्राधिकारी सितारगंज के कुशल नेतृत्व में 18–19 जनवरी 2026 की रात चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सिरसा रोड से शवतला जाने वाले कच्चे रास्ते तथा पिपलिया कच्चे मार्ग के पास पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मक्खन सिंह (45 वर्ष) एवं पाला सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनके विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के अंतर्गत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने पुलिस के इस सख्त और सराहनीय कदम की खुले तौर पर प्रशंसा की है। पुलिस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि नशा कारोबार करने वालों के लिए देवभूमि में कोई जगह नहीं है और ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।










