मसूरी में माल रोड से नगर पालिका प्रशासन द्वारा पटरी व्यापारियों को हटाये जाने को लेकर पटरी व्यापारियों मैं भारी आक्रोश है। पटरी व्यापारी एसडीएम ऑफिस पहुंचे और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है पर पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर गरीब पटरी व्यापारियों को परेशान कर रहे है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटरी व्यापारी मधू, रीता और रोषन ने कहा कि अगर माल रोड पर पटरी नहीं लगाने दी गई तो वह प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे और माल रोड पर कोई दुकान नहीं लगने देंगे। पटरी व्यापारियों ने कहा कि नए साल में मसूरी में भारी संख्या में पर्यटक आते हैं ऐसे में उनके द्वारा कर्ज पर लेकर माल लिया गया है और उम्मीद से पर्यटक का इंतजार कर रहे हैं कि वह मसूरी आएंगे और उनका माल खरीदेंगे जिससे की रोजी-रोटी चलेगी परंतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना किसी वार्ता के उन्हें एकाएक माल रोड से हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं और दुकान नहीं लगने दे रहे हैं जबकि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा सभी पटरी व्यापारियों को शाम 4 बजे से माल रोड पर पटरी लगाने की अनुमति दी गई थी उन्होंने कहा कि उनके साथ हो रहे भेदभाव को वह किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे जहां पर बड़े-बड़े लोगों विंटर लाइन कार्निवल के नाम पर दुकानें लगवाई जा रही है वहीं पटरी व्यापारियों को हटाया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर कोई भी गरीब की रोजी-रोटी के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसको करारा जवाब दिया जाएगा और अगर उनको दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई तो वह माल रोड में किसी की भी दुकान नहीं लगने देंगे।