
गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी जी का स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेश हुड़िया के कार्यालय पर जोरदार किया गया
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा शेष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया जो भी जिम्मेवारी मिल रही है उसे ईमानदारी से निर्वाह करने की बात कही नरेश हुड़िया ने कहा ,नेगी जी ने लंबे समय तक किसान मोर्चा को मजबूत करने का कार्य किया जिससे प्रदेश अध्यक्ष की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश नृत्य द्वारा उन्हें दी गई इसके लिए हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सुभाष गुंबर,संतोष गुप्ता,हरलोक सिंह,विक्रमजीत सिंह,नवाब अल्वी,हरीश सुनाल,अनिल हुड़िया,संजीव भटेजा,
ओमप्रकाश डोगरा,अशोक हुड़िया, रवि पाल,अनिल गाबा,संदीप बत्रा,हरीश सेतिया, सुरेश धमीजा,गौरव बजाज, मनोज गिरी,दीपक कुमार,विजय कुमार,विनोद शर्मा,केशव शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।








