नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन आज निजी बैंकट हॉल में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिन नैनीताल जिला ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें धर्मानन्द खोलिया जिलाध्यक्ष और ईश्वरी दत्त भट्ट महामंत्री समेत जिला कार्यकारिणी को एसडीएम ने शपथ दिलाई जिसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें निर्विरोध रूप से वरिष्ठ पत्रकार दया जोशी को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जिनका पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए स्वागत किया गया।
इसके साथ ही प्रदेश अधिवेशन के द्वितीय दिन राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, लालकुआँ विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, राज्यमंत्री दिनेश आर्या ने शिरकत करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।
वही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार व समाजसेवियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलांजना डांस ग्रुप की टीम और अल्मोड़ा से आई सांस्कृतिक टीम ने भी कुमाउँनी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।

