Spread the love

काशीपुर । प्रदेश के राजकीय ठेकेदारों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करने हेतु लोक निर्माण विभाग की काशीपुर कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आगामी नो नवंबर दिन शनिवार को रामनगर रोड स्थित अनन्या रीजेन्सी में एक अधिवेशन होने जा रहा है जिसके विशिष्ट अतिथि लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत होंगे।अधिवेशन के आयोजक एवं काशीपुर कांट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कमलेंद्र सिंह और महासचिव मुकेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिवेशन प्रातः 10 बजे शुरू होगा और इसमें समूचे उत्तराखंड के सभी खंडो के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सचिव भाग लेंगे और राज्य के राजकीय ठेकेदारों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। श्री सिंह एवं श्री गोयल ने बताया कि समस्याओं के निदान हेतु प्रदेश के सभी सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायक इस अधिवेशन में सादर आमंत्रित है ताकि जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्याएं रखकर सरकार से उनका समाधान कराया जा सके और सभी जनप्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेकर खुद देख सकें कि प्रदेश के विकास का पर्याय माने जाने वाले राज्य के राजकीय ठेकेदार सरकार की अनदेखी के चलते खुद कितने परेशान हैं?

You cannot copy content of this page