Spread the love


भारतीय स्टेट बैंक, शाखा पतरामपुर के सौजन्य से आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को एक सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव रंजन, उप महाप्रबंधक, एसबीआई हल्द्वानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ऊधमसिंह नगर; श्री रजनीश सैनी, एल.डी.ओ., भारतीय रिज़र्व बैंक देहरादून; श्री राजीव प्रियदर्शी, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड रुद्रपुर; एवं श्री चिराग पटेल, प्रमुख जिला प्रबंधक (एल.डी.एम.), ऊधमसिंह नगर सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में लगभग 200 से 250 लोगों की उपस्थिति रही, साथ ही स्थानीय क्षेत्र की 7-8 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने भी भागीदारी की।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विशेष रूप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) के लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्राहकों को बैंक खातों में री-केवाईसी (Re-KYC) की महत्ता के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि सेवाओं का लाभ निरंतर एवं सुगमता से मिल सके।अपने संबोधन में गणमान्य अतिथियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं को अपनाकर सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्राप्त करें तथा समय-समय पर री-केवाईसी पूर्ण करें। साथ ही, डिजिटल बैंकिंग और स्वरोजगार आधारित ऋण योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने पर भी बल दिया गया।भारतीय स्टेट बैंक, शाखा पतरामपुर की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन और जनसामान्य के व्यापक हित में एक महत्वपूर्ण कदम है।

You cannot copy content of this page