
सितारगंज गंगा स्नान के शुभ अवसर पर चिकाघाट सितारगंज के मेले में जनमानस जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए विधिक निशुल्क सुविधाओं हेतु विधिक स्टॉल का आयोजन किया गया गंगा स्नान मेले में आए हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा विधिक की जानकारी देकर जागरूक किया और कानूनी सरल ज्ञान माला पुस्तक वितरण करके राष्ट्रीय लोक अदालत स्थाई लोक अदालत के बारे में विस्तार बात कर बाल यौन शोषण दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम के लिए उपाय तथा निशुल्क अधिवक्ता महिलाओं के अधिकार वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विकलांग लोगों के अधिकार आदि के बारे में जानकारी देकर जनमानस लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया गया lगंगा स्नान पर्व के अवसर पर विधिक निशुल्क स्टॉल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया इस मौके पर पी एल बी -गीता शर्मा, पी एल बी- मुकेश चंद आदि उपस्थित रहे










