जौलजीबी (पिथौरागढ़)।
सीमा क्षेत्र जौलजीबी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है। वार्ड बॉय, सफाई कर्मी और लैब टेक्नीशियन के पद रिक्त होने से मरीजों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

इसी गंभीर समस्या को लेकर जौलजीबी निवासी एवं तिलु रौतेली पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला दलाल ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी धारचूला के माध्यम से प्रेषित कर तत्काल रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि—
“स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों में भी दूर दराज अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।”
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि शीघ्र कार्रवाई कर आवश्यक स्टाफ की तैनाती की जाए, ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके।
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर 3 जुलाई 2025 को भी जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था, किंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।






