गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार के नेटवर्क में महिला मोर्चा की एक बैठक बूथ सशक्तिकरण के उपलक्ष में ग्राम सरदारनगर में आयोजित की गई । मंडल महामंत्री मानसी शर्मा के बाद निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुंबर और भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चुघ द्वारा की गई । एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि भाजपा के सभी मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक जुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के साथ भाजपा की नीतियों से जन-जन तक संपर्क करके अवगत कराएं । उन्होंने बूथ सशक्तिकरण पर भी जोर दिया । इस मौके पर ग्राम प्रधान सिल्की खेड़ा, महिला मंडल उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा,रीना बजाज,सीमा अरोड़ा, पुष्पा ठाकुर,लक्ष्मी चौहान,ज्योति चुघ,मानसी शर्मा, मंडल महामंत्री नवीन खेड़ा,रेखा नरूला,रिंकी हितकारी,पुष्पा ठाकुर,स्वीटी चावला,जमुना ठाकुर,मोनिका खेड़ा,संध्या शर्मा, गीता, कंचन सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।








