Spread the love

त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गदरपुर । रुद्रपुर से पहुंचकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार की रात थाना गदरपुर का औचक निरीक्षण किया। और अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारी को मणिकांत मिश्रा ने थाना गदरपुर में निर्माणाधीन आवासीय भवन एवं कर्मचारी बैरक,सीसीटीएनएस, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क व थाने पर लगे सीसीटीवी को भी देखा, जिसमें सीसीटीवी हेतु विद्युत आपूर्ति की उचित व्यवस्था के लिए बताया गया। इस दौरान एसएसपी ने रिकॉर्डों को अपडेट रखे जाने पर जोर दिया। उन्होने बताया कि थाने पर उपस्थित अभिलेखों/रजिस्टर को सुरक्षित व अपडेट रखने तथा थाना परिसर की साफ सफाई रखने हेतु निर्देश दिए इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए तथा रात में पुलिस गश्त, पिकेट को प्रभावी रूप कराने एवं अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष को दिए दिशा निर्देश।एसएसपी ने इसके अलावा कहा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने,आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों व जुआ सट्टा अवैध शराब पर रोकथाम लगाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जाए। वांछितो की गिरफ्तारी की जाए। इस दौरान थानाध्यक्ष जसवीर चौहान उपनिरीक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page