Spread the love

हल्द्वानी में पुलिस के लिए सिरदर्द बनी लिफाफा गैंग के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले शांन्तिपूरी निवासी हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला को वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला हल्द्वानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम में है वर्तमान में तैनात,हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला सहित पूरी टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित, एसएसपी ने की सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सराहना,लिफाफा गैंग को पड़कने में किशोर रौतेला ने निभाई मुख्य भूमिका, लम्बे समय से सक्रिय था लिफाफा गैंग का इलाके में आतंक।

किशोर रौतेला ने पूर्व में भी कई बड़े बड़े खुलासों में दिया अपना योगदान, क्राइम के अधिकांश मामलों में रहते हैं शामिल, उनके मजबूत सर्कल के बदौलत पुलिस की मिली है कई मामलों में बड़ी कामयाबी।

किशोर रौतेला के सम्मानित होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने दी बधाई, इधर पुलिस विभाग ने भी किशोर रौतेला को बधाई देते हुए कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

You cannot copy content of this page