Spread the love

देहरादून विधानसभा तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक बिना हेलमेट वाहन संख्या HR000442 स्पलेडर मोटर साईकिल को रोकने तथा पूछताछ करने पर चालक का नशे में प्रतीत होने पर एल्कोमीटर से चैक किये जाने पर नशे की पुष्टी होने व चालक द्वारा वाहन के बारे में सही जानकारी न दिये जाने पर ई०चालन मशीन में वाहन नम्बर डालने पर बाईक पर अंकित चैसिस नम्बर में मेल नही होने पर चालक से सख्ती से पूछताछ की गयी तो चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को उसने हरियाणा से चोरी करक लाया है, जिसके बाद मौके से चालक दीपक को गिरफ्तार कर थाना नेहरू कॉलोनी में अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन दाखिल कराने में आपके द्वारा सराहनीय योगदान प्रदान किया गया।अतः आपके द्वारा किये गये उक्त कार्य की मैं, प्रशंसा करता हूँ तथा अपेक्षा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

You cannot copy content of this page