Spread the love


खबर पड़ताल
पिथौरागढ़/पंतसेरा
ग्राम पंचायत पंतसेरा में SSB के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 सितम्बर 2025 को दोपहर 2:30 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सुनखोली में आयोजित होगा।

शिविर में योग्य चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।

ग्राम प्रधान श्रीमती शोभा धामी ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि समय पर पहुँचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य उठाएँ और अपना आधार कार्ड साथ लाएँ। ग्राम प्रधान लगातार गाँव के विकास और जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनके प्रयासों से ही गाँव में समय-समय पर ऐसे उपयोगी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है।

You missed

You cannot copy content of this page