Spread the love


गदरपुर । नगर के प्रतिष्ठित एस एस पब्लिक स्कूल गदरपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में मदर्स डे का आयोजन किया गया ।
विद्यालय के चैयरमैन श्री डी पी सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह ने सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके उपस्थित सभी माता -बहनों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित सभी बच्चों की माताओं ने सरस्वती माता के समक्ष पूजा अर्चना की ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एल के जी के बच्चों ने फिल्मी गाने – (तेरी अंगुली पकड़ के चला) से किया जिसके उपरांत यू के जी के बच्चों ने – (ओ मेरी माँ ) और नर्सरी के बच्चों ने ( ब्राजील ) के गाने पर बहुत सुंदर प्रस्तुति करी । कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के सभी बच्चों ने अपनी अपनी माताओं के साथ मंच पर डांस में प्रतिभाग किया |
कार्येक्रम में उपस्थित माताओं ने -फैशन शो,डांस प्रतियोगिता, गायन,म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया |
कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य द्वारा सभी माताओं को विद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी पलक तिवारी (कॉर्डिनेटर), हिना नेगी , कुमारी उर्जा , कुमारी रेखा एवं कुमारी नैन्सी ने संयुक्त रूप से किया ।
मंच संयोजक श्रीमती चंदा,श्रीमती कोमल,श्रीमती अलका,श्रीमती मोनिका,श्रीमती नेहा,श्रीमती जसप्रीत,श्रीमती रेखा,श्रीमती गुरप्रीत,कुमारी निशा पांडेय,कुमारी रहनुमा,कु0 अल्शिफा,कु0 भावना,कुमारी सिमरन,कुमारी मंतशा,कुमारी मिष्टी तथा मंच की साज सज्जा में श्रीमती अर्चना एवं कुमारी पूजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रियंका सेठी,ज्योति सिंह,गीता अरोरा , अंजलि सिंह,रीतू कौर,अन्नू पुरी, सीमा पाल,रिमझिम वर्मा,रूबी, कमर शा,हरदीप कौर,अफसाना,
संदीप कौर,हेमा नैनवाल आदि बच्चों की माताएं उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page