Spread the love

2 फरवरी को होगा मुख्य कार्यक्रम वार्षिकोत्सव,बसंत पंचमी महोत्सव एवं लंगर

गदरपुर । श्री पुरातन सनातन धर्म मंदिर वार्ड नंबर 10 आजाद नगर गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में बसंत पंचमी तथा मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व भव्य श्रीमद् भागवत एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कलश यात्रा वार्ड नंबर 7 के श्री शिव मंदिर से भजन कीर्तन करते हुए प्रारंभ होकर गूलरभोज रोड, मुख्य बाजार होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची । समाजसेवी अजीत कुमार भुसरी ने बताया कि बसंत उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व पवित्र श्रीमद् भागवत को श्रद्धालुओं द्वारा सिर पर धारण करके शोभा यात्रा का आयोजन किया गया वहीं मातृशक्ति द्वारा भी कलश यात्रा निकाल कर अपनी आस्था प्रकट की गई । उन्होंने बताया कि क्लशों की स्थापना श्री पुरातन सनातन धर्म मंदिर में स्थापित की गई है । आचार्य नीरजा शरणार्थी वृंदावन वालों द्वारा सायंकाल 3:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का उच्चारण किया जा रहा है जो कि 1 फरवरी तक चलेगा, 2 फरवरी को बसंत उत्सव तथा मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम होगा । जिसमें स्वतंत्र कुमार गुप्ता द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन के उपरांत सर्व सुख शांति की प्रार्थना एवं लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा । उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम अनुसार सहभागिता करने की अपील की है । इस मौके पर कृष्ण लाल बत्रा, राजकुमार भुड्डी,पंकज सेतिया, संतोष गुप्ता,नरेश पसरीचा, राजेंद्र बेहड़ पंडित बाबूलाल शर्मा,लेखराज नागपाल,अजय खेड़ा,राजकुमार सिंधी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page