
रुद्रपुर – आज रुद्रपुर पहुंचने पर खेल एवं खाद्य रसद मंत्री रेखा आर्य का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया और उनको एक मांग पत्र भी सौंपा। खेल मंत्री को दिए गए ज्ञापन में वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी भारत भूषण चुघ ने कहा कि जनपद में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए कोच की व्यवस्था की जाए तथा नौकरियों में भी उनको प्राथमिकता दी जाए उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में राशन के डिपो बढ़ाये जाए क्योंकि सिडकुल के बाद कैंप की जनसंख्या में इजाफा हुआ है जिस कारण डिपो की संख्या बढ़ाना आवश्यक है। खेल मंत्री आर्य ने आश्वासन दिया कि सरकार प्रदेश के हर नागरिक के साथ खड़ी है और हर संभव प्रयास रहेगा कि उनकी समस्याओं का निदान किया जाए। स्वागत करने और मांग पत्र देने वालों में राज्य बाल आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, तुषार गर्ग ,रोहित अग्रवाल, अमित शर्मा ,प्रतीक गर्ग,नंदगोपाल, नीलकंठ राणा आदि थे।








