Spread the love

गदरपुर । मेरा युवा भारत उधम सिंह नगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनिशा चावला द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर गदरपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विकास दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगरपालिका परिषद् गदरपुर अध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनिशा चावला के द्वारा मुख्य अतिथि मनोज गुम्बर मिंटू को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मोदी जी के विकास कार्यों व योजनाओं पर चित्रकला प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्य शर्मा व द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः अदीबा खान व अनमोल रहे । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मण सिंह बिष्ट व द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः आदित्य व रिया रहे । सभी विजेताओं को नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनिशा चावला, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह शर्मा व सुबोध कुमार शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कवि व साहित्यकार सुबोध कुमार शर्मा, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नंदकिशोर, विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका साधना सिंह ने निभाई । मनोज गुम्बर ने उपस्थित प्रतिभागियों को मोदी जी के जन्मदिन की शुभकामनायें प्रेषित की । कार्यक्रम में अंकित, अक्षिता, धीमा, काजल, जय, हिमांशु, विजय, विशाल, धीरज, आराध्या आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

You missed

You cannot copy content of this page