Spread the love

रूद्रपुर। स्वतंत्रता की अमूल्य कीमत चुकाकर इतिहास के सबसे पीड़ादायक अध्यायों में से एक भारत विभाजन की त्रासदी को स्मरण करने के उद्देश्य से नगर निगम रूद्रपुर में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बंगाली समाज की ओर से एक विशेष गोष्ठी, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में नगर निगम कार्यालय में महापौर विकास शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का समन्वयन गोविंद राय करेंगे, जबकि मानवेन्द्र राय सह संयोजक की भूमिका निभाएंगे।

महापौर विकास शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा घ्घ् विभाजन विभीषिका दिवस हमें उन असहनीय परिस्थितियों की याद दिलाता है, जिनमें लाखों लोगों ने अपनी जान, ज़मीन और पहचान खोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह दिवस हर वर्ष 14 अगस्त को देशभर में मनाया जाता है, ताकि भावी पीढ़ी उस ऐतिहासिक पीड़ा को समझ सके। उन्होंने बताया कि इस बार जहां काशीपुर में पंजाबी समाज द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वहीं रूद्रपुर में बंगाली समाज इस दिवस को भावपूर्ण और सशक्त रूप में मनाने जा रहा है।

संयोजक गोविंद राय ने जानकारी दी कि कार्यक्रम 14 अगस्त को शाम 4.15 बजे नगर निगम सभागार में प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, और दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तम दत्ता शिरकत करेंगे।

इस दौरान विभाजन की त्रासदी पर आधारित एक मार्मिक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही बंगाली समाज के वरिष्ठजन अपने अनुभवों एवं स्मृतियों को साझा करेंगे, जिससे युवाओं को उस समय की पीड़ा का सजीव चित्रण मिल सके। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को भावनात्मक बनाएंगे। इसके पश्चात नगर निगम परिसर से भगत सिंह चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी अपेक्षित है।

इस भव्य आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न करने हेतु विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गयी। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठकराल, गणेश सरकार, सरोज राय, मानवेन्द्र राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page