Spread the love


सितारगंज कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में किराएदारों के सत्यापन संबंधी विशेष अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 6, सिडकुल चौकी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा लगभग 120 मकानों में जाकर किराएदारों का सत्यापन किया गया।सत्यापन की कार्यवाही के दौरान 12 मकान मालिक ऐसे पाए गए जिन्होंने बिना सत्यापन के अपने मकान में किराएदारों को रखा हुआ था। इन मकान मालिकों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गई। स्थानीयपुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई कि अपने यहां रखे गए किराएदारों का समय से सत्यापन अवश्य कराएं। भविष्य में भी इस प्रकार के सत्यापन अभियान नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे, तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page