
काशीपुर समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक सपा प्रदेश सचिव सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू के बाजपुर रोड स्थित कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष रवि छाबड़ा के नेतृत्व में आयोजित की गई. बैठक में सपा जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जिला उधम सिंह नगर में समाजवादी पार्टी सभी विधानसभा में विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के संगठन का विस्तार कर रही है इसी क्रम में काशीपुर विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी समाज सेवी रमेश चंद्र यादव को दी गई है. रवि छाबड़ा ने कहा झूठ की बुनियाद पर राजनीति का आडंबर करने वाले कुछ नेता प्रदेश को धार्मिक व जातिगत की हीन भावना में उलझा कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे नेताओं का खुले शब्दों में विरोध करती है वह उनकी निंदा करती है इस अवसर पर काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो उनको काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है वह पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेंगे, इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमरदीप सिंह सिद्धू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद नाजिम सैफी राजकुमार, अमित कुमार सुनील कुमार, मोहम्मद मुशाहिद इमरान अहमद मोहम्मद यामीन मंसूरी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।










