Spread the love

किच्छा नगर पालिका द्वारा मेन मार्केट स्थित सरकारी अस्पताल मोड़ पर डिवाइडर के साथ एक खंभे पर चार सोलर लाइटें स्थापित की गई थीं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पिछले काफी समय से वह खंभा ही “लापता” है। स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार खोजबीन किए जाने के बावजूद खंभे और सोलर लाइटों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।
अब हालात ऐसे बन गए हैं कि लोगों को कोतवाली में खंभे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की नौबत आती नजर आ रही है। सबसे गंभीर बात यह है कि जिस विभाग द्वारा खंभा हटाया गया, उसने सड़क के बीच लगे लोहे के नट को निकालना तक जरूरी नहीं समझा। यह नट अब सड़क के बीचोंबीच किसी बड़े हादसे को खुला न्योता दे रहे है।
चौंकाने वाली बात यह भी है कि यह खतरनाक स्थिति किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर में नहीं आ रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि खंभा किसी विभाग द्वारा हटाया गया है तो नट को भी तत्काल हटाया जाना चाहिए था। लोगों को अब यह उम्मीद भी नहीं दिख रही कि दोबारा वहां खंभा और सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।
प्रश्न यह है कि क्या प्रशासन किसी अप्रिय घटना के घटित होने का इंतजार कर रहा है? ऐसा प्रतीत होता है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक सड़क से यह जानलेवा नट नहीं हटाया जाएगा।स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वे इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लें और बिना देरी कार्रवाई करें। चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। अब देखना यह है कि प्रशासन समय रहते जागता है या किसी दुर्घटना के बाद ही हरकत में आता है।

You cannot copy content of this page