Spread the love

एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी।

टैक्सी चालक निकला स्मैक(हेरोइन) तस्कर, अब पुलिस की गिरफ्त में।

ऊधमसिंह नगर से स्मैक(हेरोइन) लाकर अल्मोड़ा, बागेश्वर में सप्लाई का था इरादा।
दिनांक 11.09.2025 को कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा शैल बैण्ड अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी।
जिस दौरान वाहन संख्या यूके04-टीबी-9260 को चैक किया तो चालक अभियुक्त विजय नेगी के कब्जे से कुल 11.26 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी।
वाहन को सीज कर, अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा तस्कर के क्रय व विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी की जा रही है।कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी एनटीडी
  2. कानि0 श्री विमल टम्टा, कोतवाली अल्मोड़ा
  3. कानि0 श्री इरशाल उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा
  4. कानि0 श्री हरीश प्रसाद, एसओजी अल्मोड़ा
  5. कानि0 श्री राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page