
समाज की सेवा ही मेरा कर्तव्य, अल्लाह ऐसे ही मुझसे आवाम की खिदमत करवाता रहे
=लाल बादशाह


गदरपुर । आपने एक हिंदी फिल्म के वह गाने के बोल जरूर सुने होंगे जिसके बोल हैं,दुनिया में कितना गम है मेरा गम फिर भी कम है औरों का गम देखा तो मैंअपना गम भूल गया ,
दरअसल हम इसलिए ऐसा बता रहे हैं कि गदरपुर के मशहूर समाज सेवी मास्टर लाल मोहम्मद (बादशाह) ने बहुत ही कम समय में उन बुलंदियों को छुआ है जहां पर बहुत पैसे वाले अमीर लोग भी नहीं पहुंच पाते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं लाल बादशाह की,जिन्होंने अपने आसपास के सभी क्षेत्र के गरीब लोगों को हर संभव मदद करते हैं और उनके दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझ के साथ निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है उन्होंने पिछले दिनों अपने रेवड़ा के पास कार्यालय पर दिव्यांग थ्री बॉल वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को बुलाकर सम्मानित किया और एक छोटा सा सम्मान समारोह आयोजित किया उन्होंने सभी सम्मानित खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह पढ़ाई और खेलों में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें उन्होंने खिलाड़ियों के साथ समय बिताया और उनके हाल-चाल को जाना वहीं मौजूद दिव्यांग खिलाड़ी पुष्पा देवी ने बताया कि लाल बादशाह द्वारा उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया जाता है और उनके साथ काफी मधुर व्यवहार किया जाता है जिसकी वह हमेशा आभारी रहेगी वहीं खिलाड़ी अनिल सिंह राणा ने भी लाल बादशाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जिनके अंदर मानवता कूट-कूट कर भरी है लाल बादशाह द्वारा दिया गया सम्मान आजीवन याद रहेगा वहीं लाल बादशाह ने सभी खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए बताया कि ईश्वर की कृपा से वह आज यहां तक पहुंचे हैं वह हमेशा ईश्वर/अल्लाह के शुक्रगुजार हैं उन्होंने बताया कि मैं हमेशा ईश्वर से यही प्रार्थना की है कि वह ऐसे ही मुझसे आवाम की खिदमत करवाता रहे । इस दौरान नवीन,शिव सिंह,नाजिर, धर्म सिंह,दिनेश कुमार,मनीषा, कविता,रेखा,स्वादकीन,रोमा, विजय आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।








