नशा उन्मूलन पर एक सार्थक सोच

काशीपुर -डॉ. दीपक ढल एक दूरदर्शी नेता, एक दयालु सुधारक और नशे की लत से मुक्ति तथा सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में आशा की एक अडिग किरण हैं। उनके अथक समर्पण, असाधारण निष्ठा और निस्वार्थ सेवा ने भारत और उसके बाहर अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ है। इंस्टीट्यूट ऑफ सब्सटेंस एब्यूज एंड एलाइड सर्विसेज (ISAAS – इंडिया) के प्रबंध न्यासी के रूप में, डॉ. ढल ने नशे की लत से जूझ रहे लोगों को सम्मान और स्वास्थ्य बहाल करने के अपने मिशन में उल्लेखनीय साहस, अथक दृढ़ता और असाधारण सहानुभूति का प्रदर्शन किया है। उनके प्रयास न केवल सराहनीय हैं – वे प्रेरणादायक, अग्रणी और गहरे प्रभाव वाले हैं, जो सच्ची मानवीय उत्कृष्टता की भावना को दर्शाते हैं। नशे पर प्रहार कर नशे से मुक्त करने का अथक प्रयास है






