Spread the love

सितारगंज व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका सितारगंज में दिया धरना इस मौके पर खोका फड यूनियन के अध्यक्ष नीरू गुप्ता ने बताया कि आज हमारे ऊपर एक और नया टैक्स लागू किया जा रहा है जो कि गलत है हम समस्त व्यापारी ट्रेड लाइसेंस शुल्क के खिलाफ है और हम यह टेक्स नहीं लगने देंगे वहीं उपस्थित पवन अग्रवाल ने बताया कि हम लोग सभी तरह के टैक्स देते हैं लेकिन फिर भी हमारे ऊपर एक नया टैक्स लागू किया जा रहा है हम हाउस टैक्स वॉटर टैक्स दुकानों के टैक्स सभी तो दे रहे हैं और वैसे भी दुकानदारी कम है उन्होंने बिस्ट चौराहे के पास लग रहे सोमवार बाजार का भी विरोध किया उन्होंने कहां मार्केट के सभी ग्राहक सोमवार बाजार से अपनी खरीदारी कर लेते हैं जिसकी वजह से हमारा काम नहीं चल पा रहा है और हम चाहते हैं कि यह ट्रेड लाइसेंस का शुल्क हमसे ना लिया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो अभी हमारे द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया है अगर आवश्यकता पड़ी तो अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए भी मजबूर होंगे इस मौके पर सभी ने व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए ट्रेड लाइसेंस शुल्क बंद करो इस मौके पर अरविंद गुप्ता अरविंद देवल हरपाल आर्य अब्दुल सत्तार मोहम्मद अहमद नासिर बंटी गुप्ता दुर्गा प्रसाद पवन अग्रवाल विपेन्द्र सिंगल व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवालआदि मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page