
सितारगंज व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका सितारगंज में दिया धरना इस मौके पर खोका फड यूनियन के अध्यक्ष नीरू गुप्ता ने बताया कि आज हमारे ऊपर एक और नया टैक्स लागू किया जा रहा है जो कि गलत है हम समस्त व्यापारी ट्रेड लाइसेंस शुल्क के खिलाफ है और हम यह टेक्स नहीं लगने देंगे वहीं उपस्थित पवन अग्रवाल ने बताया कि हम लोग सभी तरह के टैक्स देते हैं लेकिन फिर भी हमारे ऊपर एक नया टैक्स लागू किया जा रहा है हम हाउस टैक्स वॉटर टैक्स दुकानों के टैक्स सभी तो दे रहे हैं और वैसे भी दुकानदारी कम है उन्होंने बिस्ट चौराहे के पास लग रहे सोमवार बाजार का भी विरोध किया उन्होंने कहां मार्केट के सभी ग्राहक सोमवार बाजार से अपनी खरीदारी कर लेते हैं जिसकी वजह से हमारा काम नहीं चल पा रहा है और हम चाहते हैं कि यह ट्रेड लाइसेंस का शुल्क हमसे ना लिया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो अभी हमारे द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया है अगर आवश्यकता पड़ी तो अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए भी मजबूर होंगे इस मौके पर सभी ने व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए ट्रेड लाइसेंस शुल्क बंद करो इस मौके पर अरविंद गुप्ता अरविंद देवल हरपाल आर्य अब्दुल सत्तार मोहम्मद अहमद नासिर बंटी गुप्ता दुर्गा प्रसाद पवन अग्रवाल विपेन्द्र सिंगल व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवालआदि मौजूद रहे।











