
.सितारगंज के शक्तिफार्म के निर्मलनगर में मिट्टी माफिया ने राजस्व विभाग की टीम के साथ दुस्साहस कर कब्जे में लिया अवैध मिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्राली जबरन छीन लिया। वाहन में भरी मिट्टी को सड़क में गिराकर फरार हो गए। जिसकी वीडियो ग्राफी राजस्व टीम ने की है।वही जिसके आधार पर तहसीलदार ने लगभग अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।तहसीलदार हिमांशु जोशी ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि 31 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि शक्तिफार्म निर्मलनगर अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने पटवारी त्रिलोचन सुयाल, पटवारी पंकज चंद को टीम के साथ भेजा। टीम ने सुबह करीब 8:30 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर प्लेट की मिली। जिसमें मिटटी भरी हुई थी। टीम के सदस्यों ने उनसे मिट्टी परिवहन के दस्तावेज मांगे तब चालक मौके पर नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम के सदस्यों ने वाहन को कब्जे में ले लिया और सीज कर तहसील परिसर में लाने लगे आरोप है कि रास्ते में उन्हें लगभग10- 15 लोग मिले और उन्होंने बलपूर्वक मिट्टी भर वाहन उनसे छीन लिया। आरोपी वाहन से मिट्टी सड़क में फेंककर फरार हो गए आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पूर्व निर्मलनगर में 25 दिसंबर को राजस्व टीम ने अवैध मिट्टी खनन में भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया था। पिछले कई माह से निर्मल नगर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का गोरख धंधा चरम पर है। इस क्षेत्र में बहने वाली सुखी नदी के आसपास मिट्टी माफियाओं ने अवैध धंधे को बेखौफ बढ़ा दिया हैं। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि राजस्व टीम पर वे हमला कर रहे हैं।











