Spread the love

सितारगंज: जनपद उधम सिंह नगर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीते सोमवार को वांछित, ईनामी व वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान तीन वारटीयों को धर दबोचा। ये तीनों आरोपी विभिन्न संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे और न्यायालय से इनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में अबरार पुत्र पीर बक्श निवासी वार्ड नं. 06 सितारगंज (केस संख्या 334/2024, धारा 354/452/506 भादवि), जाहिद खाँ पुत्र अनवर खाँ निवासी ग्राम सरकड़ा (केस संख्या 479/2021, धारा 3/5/11(1) गौवंश संरक्षण अधिनियम) तथा होरी लाल पुत्र सियाराम निवासी ग्राम सरकड़ा (केस संख्या 1099/2025, धारा 379 भादवि) शामिल हैं। पुलिस टीम ने अथक प्रयासों और सटीक सूचना तंत्र की मदद से तीनों वारण्टियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी सरकड़ा, उपनिरीक्षक ललित चौधरी, का. जितेन्द्र नेगी, का. तरुण चौधरी तथा का. जाकिर शामिल रहे। कोतवाली सितारगंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गैर-जमानती अधिपत्रों की तामीली व फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह विशेष अभियान आगे भी पूरे जोर-शोर से जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page