Spread the love

सितारगंज उधम सिंह नगर ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में सितारगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 04.17 ग्राम स्मैक बरामद की वर्तमान में मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड के तहत अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी के क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में प्रचलित अभियान के अंन्तर्गत पुलिस बल के दौराने चैकिंग कोतवाली सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत गोठा जंगल से अभियुक्त ईमरान अली पुत्र रहमत शाह उर्फ हुरमत शाह निवासी वार्ड न0-03 इस्लामनगर सितारगंज, कोतवाली सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर, उम्र-25 वर्ष को समय 2.46 बजे गिरफ्तार कर अकस्मात बरामदगी में अभियुक्त इमरान उपरोक्त के कब्जे से 04.17 ग्राम स्मैक बरामद की गई उक्त संबध में उ0नि0 कैलाश सिंह देव की दाखिला फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-379/2025 धारा-8/21 NDPS ACT बनाम इमरान अली पंजीकृत किया गया है अभियुक्तगण की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आगे भी अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ व अवैध असलाहों की बिक्री /तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है इस मौके पर1- उ0नि0 कैलाश देव ,कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर 2- कानि 04 तरूण चौधरी कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर3- का0 453 चन्द्र प्रकाश, कोतवाली सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर मौजूद रहे

You cannot copy content of this page