
सितारगंज के श्री सनातन धर्म मंदिर में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में किया गया बडा ही जबरदस्त बाबा खाटू श्याम का जागरण जो की अर्धरात्रि तक चला इस जागरण में जयपुर से आई मशहूर भजन सम्राट किरण शर्मा जिनके भजनों पर सभी धर्म प्रेमी नाचने गाने को मजबूर हो गए इस मौके पर सितारगंज की समस्त धर्म प्रेमी जनता श्री सनातन धर्म मंदिर में उपस्थिति रही जागरण के बाद सभी धर्म प्रेमियों को प्रसाद का वितरण किया गया तो वही उपस्थित भजन सम्राट किरण शर्मा ने बताया कि मैं बचपन से ही बाबा खाटू श्याम के भजन गाती हूं और उत्तराखंड के अंदर आकर मुझे बड़ा अच्छा लग रहा है कि यहां की जनता बड़ी ही धर्म प्रेमी है और भजन कीर्तन में बड़ी आस्था रखती है तो मैं यहां की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं कि मुझे उन्होंने बड़े ही भक्ति भावना के साथ सुना मैं चाहती हूं कि बाबा खाटू श्याम सभी की मनोकामना पूर्ण करें।











